बगहा, मई 27 -- बेतिया। दहेज के लिए विवाहिता संगीता देवी की हत्या कर गायब किया गया शव मिल गया है। मामला नवलपुर गांव का है। रविवार की देर शाम शव को बैरिया पुलिस के सहयोग से गंडक नदी के दियारा क्षेत्र, लौकरिया गांव के पास से अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया है। शव की पहचान ननद ने की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजा गया। उधर, मृतका के पिता अशर्फी बीन की शिकायत पर नवलपुर पुलिस ने पति दीपक मुखिया, ससुर मोतीलाल और झुनझुन बीन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। मृतका के पिता अशर्फी बीन उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के शोगी बरवा गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि उनकी 32 वर्षीय बेटी संगीता की शादी दीपक मुखिया से हुई थी। ससुराल वाले बाइक और दो लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर उसकी हत्या कर दी गई। इसकी ...