सुल्तानपुर, जून 18 -- सुलतानपुर। अमेठी के महमदपुर मौजा के वरबन का पुरवा में आठ साल पूर्व संपत्ति विवाद में रामशंकर यादव की हत्या और हमले के मामले में कोर्ट ने चश्मदीद राजकुमार को गवाही में तलब किया है। पीड़ित पक्ष के वकील रवि शुक्ल ने बताया कि 14 जून 2017 को राजकुमार के पट्टीदार जगनरायण उसके पुत्र राममिलन, राम मूरत, रामसजीवन और परिवार वालों ने मिलकर रामशंकर की दीवार गिरा दी। मना किया तो आरोपियों ने लाठी डण्डा, इंजन के हैंडिल आदि से हमला बोल दिया। जिसमें राजकुमार, उसकी पत्नी आशा, मां रामकली और पिता रामशंकर को गम्भीर चोटें आयी। रामशंकर को सुलतानपुर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...