कन्नौज, नवम्बर 27 -- कन्नौज। शहर के कुतलूपुर मकरंदनगर में विगत 22 सितम्बर को हुई महिला की हत्या के मामले में फरार आरोपी, टायल मिस्त्री जसवंत सिंह उर्फ पंकज चौहान, अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। कानपुर जोन के एडीजी आलोक सिंह ने अब उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक की संस्तुति के बाद इनाम की राशि बढ़ाई गई है। एसटीएफ की टीम अब फरार आरोपी की खोज में लगी हुई है। बता दें कि विगत 22 सितम्बर को कुतुलूपुर मुहल्ले में टायल लगा रहे ससुर व दामाद ने सुनीता श्रीवास्तव की हत्या कर दी थी। साथ ही लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए थे l मामले में दामाद सूरज कश्यप को तो पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था l हालांकि जसवंत पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है l बलरामपुर और संभावित अन्य स्थानों पर पुलिस लगातार दबिश द...