नोएडा, जनवरी 14 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 में रहने वाली युवती की हत्या के आरोपी अंकित को बुधवार की सुबह पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में परिजनों ने सेक्टरवासियों के साथ मिलकर मंगलवार की रात कोतवाली पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने सेक्टर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। सेक्टर बीटा-2 में रहने वाली युवती की रविवार की रात हत्या कर दी गई थी। युवती का शव सोमवार की सुबह पार्क के समीप एक कार के नीचे पड़ा मिला था। पुलिस ने मंगलवार को एक आरोपी अंकित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एकतरफा प्यार में युवती की हत्या की थी। पुलिस ने बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उधर, सेक्टर में हुई हत्या की घट...