देवघर, दिसम्बर 8 -- देवघर। मोहनपुर पुलिस ने रविवार को हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायाधीश के आदेश पर जेल भेज दिया । आरोपी नगर थाना के बरमसिया निवासी शिवम महथा है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के विरुद्ध मोहनपुर थाना में तीन वर्ष पूर्व एक युवक को बेरहमी से मारपीट कर हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज है। प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि युवक को मारपीट करने के बाद उसपर गाड़ी चढ़ा दिया गया था । इसके बाद भी उसकी मौत नहीं हुई तो आरोपी ने उसपर ज्वलनशीन पदार्थ एसिड डाल दिया था । जिससे उसका चेहरा जल गया था । इसके बाद उसकी मौत हो गई थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...