गिरडीह, जून 14 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस के सहयोग से गिरिडीह मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार को हत्या आरोपी सिकंदर कोल्ह के घर सिझुवा मे इशतेहार चिपकाया है और इशतेहार के माध्यम से फरार चल रहे हत्याऱोपी को कोर्ट में सरेंडर करने का अल्टीमेट दिया है। बावजूद इसके आदालत के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस कोर्ट निर्देश केआलोक मे आगे की कार्रवाई करने की चेतावनी दिया है।यह मामला गिरिडीह मुफस्सिल थाना कांड संख्या 67/2021 से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि वर्ष 2021 मे सिहोडीह मे एक व्यक्ति की हत्या हुई थी। इस मामले मे बेंगाबाद सिजुवा गांव निवासी सिकंदर कोल्ह को नामजद किया गया था। घटना के बाद से आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था। हत्या आरोपी के विरूद्ध अदालत से इशतेहार जारी किया गया । कोर्ट के निर्देश पर मुफस्स्लि के पुअनि नन्दु पाल सदलबल क...