लखनऊ, मई 7 -- डडाईन खेड़ा में सविता की हत्या में पुलिस ने बुधवार को आरोपित पति को जेल भेज दिया। हत्या के दिन आरोपित पति व देवर युवती को गोसाईंगंज के एक तांत्रिक के पास भी लेकर गए थे। जहां से वापस आते समय ही पति ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस परिवारीजनों व तांत्रिक की भूमिका की जांच कर रही है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपित पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह युवती की रिश्तेदार प्रेमिका से शादी करना चाह रहा था। पत्नी उसमें रोड़ा बनकर विरोध कर रही थी। इसीलिए पति को शक था कि उसकी पत्नी बीते एक महीने से उसके खाने में कुछ मिला दे रही है जिससे वह बीमार रहने के साथ परेशान रह रहा था। इसी के लिए देवर अजय सोमवार को भाई संजय व भाभी सविता को ईरिक्शा से लेकर गोसईंगंज के शिवलर में एक तांत्रिक के पास गए थे। जहां तांत्रिक ने झाड़ फूंक क...