देवरिया, नवम्बर 18 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। विवाहिता की हत्या मामले में फरार चल रही आरोपी सास को महुआडीह पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। छह माह पूर्व एक विवाहिता की मौत हो गई थी, मामले में पुलिस ने विवाहिता के पिता के तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर किया था। मामले में पुलिस ने विवाहिता के पति को उसी समय जेल भेज दिया था। जबकि आरोपी सास समेत अन्य फरार चल रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने आरोपी सास धमवंता देवी पत्नी सुरेन्द्र चौहान निवासी पड़ौली थाना महुआडीह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...