कौशाम्बी, जून 26 -- चरवा थाना क्षेत्र के अरई सुमेरपुर गांव स्थित कीचड़ युक्त कुंए में गुरुवार की सुबह हत्यारोपी महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों के मुताबिक जेल से छूटकर आने के बाद उसकी मानसिक हालत खराब रहने लगी थी। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पुलिस जांच कर रही है। करारी थाना क्षेत्र के अड़हरा गांव की 30 वर्षीय रेखा देवी, उसका पति रंजीश कुमार व भाई मिथुन जून 2024 में पड़ोसी युवक छोटू उर्फ विजय की हत्या के आरोप में जेल गए थे। पुलिस के मुताबिक इन सभी ने हत्या के बाद युवक की लाश प्रयागराज के नवाबगंज में फेंकी थी। आशनाई के शक में वारदात को अंजाम दिया गया था। मार्च 2025 में ही रेखा देवी छूटकर आई थी। परिवार वालों का कहना है कि इसके बाद से उसकी मानसिक हालत खराब रहने लगी थी। कई बार ...