गढ़वा, नवम्बर 9 -- रंका। थानांतर्गत बाराडीह गांव निवासी 50 वर्षीय चाचा खिलोधर कोरवा की लाठी से पीटकर हत्या करने के आरोपी भतीजे एमपी को कोरवा को पुलिस ने जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने बताया कि आरोपी एमपी कोरवा अपने चाचा खिलोधर कोरवा के साथ शराब पी थी। उसके बाद दोनों घर लौट रहे थे। उसी दौरान मोबाइल को लेकर दोनों में विवाद हुआ। उसी विवाद में भतीजे ने चाचा खिलोधर की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...