गढ़वा, मार्च 5 -- सगमा। धुरकी थानांतर्गत शारदा गांव के पीपर डंडी टोला में डायन बिसाही को लेकर उत्पन्न विवाद में टांगी से काट कर बुजुर्ग चाचा 70 वर्षीय रामधनी बैठा की टांगी से काटकर हत्या करने के आरोप में आरोपी भतीजा राजेश्वर बैठा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले रविवार को पुतूर गांव निवासी 70 वर्षीय राम धनी बैठा की हत्या डायन बिसाही के आरोप में कर दी गई थी। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी, एसएसआई बिकु कुमार रजक, सुभाष कांत सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...