पीलीभीत, नवम्बर 27 -- दियोरिया। दियोरिया में युवक की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। नए थाना प्रभारी गौतम सिंह ने थाने पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आरोपियों के बारे में जानकारी भी जुटाई। पुलिस की छह टीमें आरोपियों की तलाश कर रही है। मंगलवार की देर रात गांवों वालों की नाराजगी के बीच हुई कार्रवाई के बाद मृतक के शव को उठा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया था। कई जगह दबिश दी गई। देर शाम को पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है। कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के ग्राम पनसड़ी निवासी 26 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश कुमार की मंगलवार शाम को गोली मारकर घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेक...