मुजफ्फर नगर, मई 19 -- तितावी थाना क्षेत्र के गांव पीरबड में महिला की हत्या में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीडित परिवार ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग उन पर जबरदस्ती फैसले का दबाव बना रहे है। गांव पीरबड निवासी सतीश ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसके परिवार पर गांव के कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में परिवार के लोग घायल हुए थे। जिसमे उपचार के दौरान उसकी पत्नी काजल की मौत हो गयी थी। मामले में आरेापियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नही की है। आरोप पक्ष के लोग लगातार उसके परिवार को डरा धमकाकर फैसले का दबाव बना रहे है। पीडित ने परिवार ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...