सीतामढ़ी, दिसम्बर 9 -- सीतामढ़ी। मेहसौल थाना क्षेत्र के नाहर चौक स्थित श्रीनगर मुहल्ले के समीप दो दिसंबर को डुमरा थाना के भीषा गांव निवासी सीताराम राय के 16 वर्षीय पुत्र रिपू कुमार का शव मिला था। उसे गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में रिपु की मां संगीता देवी के बयान मेहसौल थाने में एफआईआर की गयी थी। जिसमें गांव के ही संजीव कुमार और नीतीश कुमार को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है। इस मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस की दबिश की वजह से दोनो नामजद आरोपी संजीव व नीतीश ने कोर्ट में सरेँडर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...