प्रयागराज, नवम्बर 8 -- रोडवेज के संविदाकर्मी रावेंद्र हत्याकांड के आरोपी नूरैन को शरण देने के आरोप में धूमनगंज पुलिस ने दो सगे भाइयों को नामजद किया है। बेली गांव के दोनों भाई आरिफ और आशिफ पर नूरैन को अपने घर में छिपाने का आरोप है। परिवार की महिलाएं भी हत्यारोपी की मदद कर रही थीं। उन्होंने न सिर्फ नूरैन को शरण दी, बल्कि पुलिस की भनक लगने पर उसे बचाने की कोशिश भी की। पुलिस अब तक हत्यारोपियों को शरण देने के आरोप में सात लोगों पर कार्रवाई कर चुकी है। मुंडेरा चुंगी के पास एक पेट्रोल पंप पर 21 अक्तूबर को विवाद के बाद रोडवेज बस चालक रावेंद्र की ईंट-पत्थर से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई थी। धूमनगंज थाना पुलिस हत्यारोपी अली, कामरान, इरफान अहमद, मोहम्मद हुसैन व फैसल उर्फ काले को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी। जबकि पांच नवंबर की रात 50 हजार के इनामी न...