फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। पुलिस ने ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में दुकानदार की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को शनिवार दोपहर को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को पुलिस की पेशकश पर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने चाकू बरामद होने पर आराेपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा जोड़ दी है। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे बाकी दो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।बता दें कि मवई गांव निवासी प्रवीण ने ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में पनीर की थोेक की दुकान खोली हुई है। बीते गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे वह अपनी दुकान बंद करके अपनी बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक अन्य दुकान के बाहर खड़े एक युवक से प्रवीण की बाइक मामूली टच हो गई थी। इस बात से युवक ने नाराज...