प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 31 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। लकड़ी ठेकेदार की चाकू घोंपकर हत्या में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। कोतवाली देहात के मझिलहा गांव में बुधवार रात करीब आठ बजे लकड़ी ठेकेदार 32 वर्षीय हरिश्चंद्र सरोज की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी सोनम की तहरीर पर आरोपी पवन उर्फ ओमप्रकाश निवासी ईशीपुर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में अन्य आरोपी का नाम शामिल करने, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, जमीन का पट्टा व शस्त्र लाइसेंस की मांग करते हुए परिजनों ने 40 घंटे तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। मांगो पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए थे। कोतवाली देहात पुलिस ने हत्यारोपी पवन उर्फ ओम प्रक...