कटिहार, जनवरी 29 -- अमदाबाद। अमदाबाद पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपालपुर, दियारा स्थित घीसू टोला में मंगलवार को किसान वीरेंद्र चौधरी की हत्या के मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई घरों पर कुर्की जब्ती की। इस कार्रवाई को अमदाबाद थाना पुलिस और मुफस्सिल थाना पुलिस की मदद से अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के घरों में रखे गए सामान को जब्त किया और उसे अपने साथ अमदाबाद थाना ले आया। कुर्की की कार्रवाई अमदाबाद अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम के नेतृत्व में हुई। जबकि अमदाबाद थाना के एस आई निक्की कुमारी, मुफस्सिल थाना के एएसआई चंचल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...