सुल्तानपुर, दिसम्बर 18 -- सुलतानपुर। चांदा थाना क्षेत्र के कियामुद्दीनपुर में प्रेमिका के पति की हत्या करने के मामले में जेल में बंद आरोपी जय प्रकाश यादव उर्फ डंगर की जमानत याचिका न्यायाधीश राकेश पांडेय ने खारिज कर दी है। अदालत के सरकारी वकील सुशील उपाध्याय ने बताया कि तीन सितंबर 2025 को कियामुद्दीनपुर निवासी महेश की हत्या कर दी गई थी। जिसमें महेश की पत्नी और उसके प्रेमी जयप्रकाश यादव पर एक राय होकर हत्या करने का आरोप लगा। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...