बागपत, जनवरी 13 -- बागपत। जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने टीकरी के किसान लाल बहादुर हत्याकांड के आरोपी की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को सोनीपत पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। तभी से आरोपी जेल में बंद है। टीकरी कस्बा निवासी सविता ने 24 सितंबर को दोघट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि सुबह के समय उसके पति लाल बहादुर अपने मकान में भैंसों को चारा डाल रहे थे, तभी नितिन व उसके साथी मोनू जाट व एक अन्य युवक बाइक पर आए। उन्होंने उसके पति लाल बहादुर के साथ गाली-गलौज करते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। कई गोलियां लगने से उसके पति लाल बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के कई दिन बाद दोनों आरोपियों को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। डीजीसी राहुल सिंह ने...