शामली, जून 30 -- परमार्थ समिति ने किसानों के हत्यारोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की। रविवार शाम परमार्थ समिति के जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में चौक बाजार में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को ज्ञापन पत्र सौंपा गया। बताया गया कि नौ जून को बदलूगढ़ में मोहल्ला आलकलां निवासी किसान देवेंद्र सिंह उर्फ देवी व 16 जून को गांव मामौर में हरियाणा के पानीपत के गांव कुराड़ निवासी देवेंद्र की हतय कर दी गई थी, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने देवेंद्र सिंह उर्फ देवी के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने और देवेंद्र के हत्यारोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान मृतक देवेंद्र सिंह उर्फ देवी के परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...