प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 20 -- सांगीपुर। हत्यारोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानीपुर (पहाड़पुर) गांव निवासी राज वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा को घर बुलाकर दो जुलाई 2025 की शाम हत्या कर शव झाड़ी में छिपा दिया था। चार जुलाई को शव बरामद होने के बाद मृतक के बड़े भाई विपिन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। एसओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गिरोह बंद तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर साक्ष्य मिटाने के मामले में आरोपी बनाए गए शिवम गिरि पुत्र रामराज ज्ञानीपुर (पहाड़पुर) और अवधेश गिरि पुत्र सतीश गिरि निवासी मठिया-टीकर माफी थाना संग्रामपुर अमेठी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...