देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर, प्रतिनिधि ऑल झारखंड ड्राइवर्स महासंघ के सदस्य हलधर यादव हत्याकांड मामले में फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर महासंघ जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों सदस्य मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। पीड़ित परिवार के साथ एसपी से मुलाकात कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। बताया गया कि 16 मार्च 2025 को हलधर यादव की हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में कांड संख्या- 72/2025 दर्ज कराया गया था। पुलिस एक आरोपी कुंदन यादव को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि बाकी चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। महासंघ जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब तक सभी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। कहा कि हलधर यादव महासंघ के सक्रिय सदस्य थे। उनकी हत्या से संगठन में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...