मऊ, नवम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। थाना सरायलखंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजोपुर स्थित मुहल्ला पश्चिमपुरा में एक दिन पूर्व युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत के मामले में हत्यारोपित को पुलिस ने गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार हत्यारोपित ने बताया कि मछली मारने को लेकर विवाद के दौरान मारपीट हुई थी, इसमें गंभीर चोंट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। मामले में युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ताजोपुर पश्चिमपुरा मुहल्ला निवासी 39 वर्षीय अनिल मछली पकड़ने के लिए शुक्रवार को घर से निकला था। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन किया था, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका। इस बीच शनिवार की सुबह गांव के खेत के पास नीम के पेड़ के नीचे युवक का शव संद...