लखीसराय, जुलाई 19 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। तेतरहाट थाना की पुलिस ने गुरुवार को पत्नी की हत्या के आरोप में अर्जुन रजक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी पर दूसरी पत्नी की हत्या का आरोप था। मृतका के परिजन ने आरोप लगाया था कि अर्जुन रजक अपनी दूसरी पत्नी शरमा गांव निवासी को ईंट खोला में प्रेम प्रसंग में फंसा कर शादी कर लिया था और शरमा गांव स्थित मुसहरी टोला में रहकर हत्या कर फरार हो गया था। इस संबंध में तेतरहाट थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि मृतका के परिजन द्वारा दिए गए आवेदन पर थाना में हत्या का केस दर्ज किया गया था जिसमें आरोपित फरार चल रहा था। आरोपित को मध्य प्रदेश के जिला दमोही अंतर्गत ग्राम बटियागढ़ निवासी कृपाल रजक के पुत्र अर्जुन रजक को एसआई रश्मिरथी ने मोबाइल लोकेशन पर पटना से गिरफ्तार कर शुक्रवार को कार्रवाई हेत...