जहानाबाद, मार्च 3 -- जहानाबाद/मसौढ़ी। भगवानगंज पुलिस ने जहानाबाद के कड़ौना के चिरैयाटांड़ गांव निवासी हत्यारोपित सत्येंद्र ठाकुर के घर इश्तेहार चिपकाया है। सत्येंद्र पर अपने दामाद रंजन ठाकुर की हत्या कर शव भगवानगंज क्षेत्र में लाकर फेंकने का आरोप है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि रंजन ठाकुर गया के मंझार निवासी पंजाबी ठाकुर उर्फ राजकुमार का पुत्र था। उसकी हत्या के आरोप में सत्येंद्र ठाकुर आरोपित है। कोर्ट के आदेश पर आरोपित के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है। साथ ही उसे आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...