सुपौल, जनवरी 1 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि। थानाक्षेत्र के कटही निवासी अजीत पासवान की वीरपुर में हुई हत्या ने इलाके में चिंता और गुस्सा बढ़ा दिया है। घटना के बाद लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष दक्षिणी कुंदन पासवान और एससी-एसटी प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान के नेतृत्व में पार्टी के शिष्टमंडल ने मृतक के परिवार से मुलाकात की। अजीत के माता-पिता और अन्य शोकाकुल परिजनों से घटना की जानकारी ली और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया। मुलाकात के बाद शिष्टमंडल डहरिया पंचायत स्थित लोजपा प्रखंड कार्यालय पहुंचा और प्रेस कांफ्रेंस कर पुलिस से आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी भी उपस्थित रहे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि मृतक का मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, जिससे आरोपियों की ...