गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम। देवीलाल कॉलोनी में चर्च के समीप 17 वर्षीय एक नाबालिक की हत्या मामले में शामिल नौवें आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी की पहचान गांव बसई निवासी अजय के रूप में हुई है। इस हत्याकांड में अब तक आठ आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस पकड़ चुकी है। 13 जनवरी को पुलिस ने नाबालिग के पिता की शिकायत पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। 15 जनवरी को गांव बसई के खेतों से नाबालिग का शव खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ था। पुलिस ने जांच में पाया था कि 12 जनवरी को इस नाबालिग को उसका एक दोस्त अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। इसके बाद गांव बसई में उसको शराब पिलाई गई थी। उसी दिन नाबालिग को पुरानी रंजिश के चलते पत्थर मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। अपराध शाखा, सेक्टर-10 ने इस मामले का पटाक्षेप ...