औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र के एक कांड में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी प्यारे भुइयां ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष इमरान आलम ने दी है। उन्होंने बताया कि वह थाना क्षेत्र के पोला गोडीहा गांव का रहने वाला है। लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार दबिश और सख्त कार्रवाई के दबाव में न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...