बेगुसराय, जुलाई 4 -- बखरी। थाना क्षेत्र के उजान बाबा स्थान के समीप हुए इन्द्रदेव राय उर्फ झाबर मोटिया की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने बताया कि मृतक झाबर मोटिया की पुत्रवधू रुना देवी ने कहा है कि उसके ससुर दो जुलाई को खाना खाकर रात के नौ बजे उजान बाबा स्थान के समीप बने डेरा पर सोने चले गए थे। तीन जुलाई की सुबह डेरा पर गए तो उसके ससुर का मुंह खून से लथपथ था। उनके चेहरे और शरीर पर धारदार हथियार से मारने के निशान थे। जब नजदीक से देखी तो वे मरे पड़े थे। उसने कहा कि ससुर के साथ स्थानीय मुसहरी के परिवार से आपसी विवाद था। इसको लेकर स्व. भुट्टू सदा के पुत्र टुनटुन सदा उर्फ लफुआ एवं दो तीन अन्य ने पूर्व विवाद में जान मारने की धमकी दी थी। उक्त आवेदन में टुनटुन सदा पर शराब तस्करी का भी...