बेगुसराय, मई 15 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के ताजपुर तीन बटिया के समीप मिले शव के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। तेघड़ा एसडीपीओ डा रवीन्द्र मोहन प्रसाद ने गुरुवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उक्त शव की पहचान समस्तीपुर जिले हसनपुर निवासी लालकिशन पासवान के पुत्र भोला पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में वैशाली जिले के सराय थाना अंतर्गत मरचा निवासी उमेश राय की पुत्री गूंजा कुमारी और समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे निवासी रामानंदन राय के पुत्र मंजय राय को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक का दो साल पूर्व गूंजा कुमारी के साथ प्रेम विवाह हुआ था। लेकिन, कुछ दिनों बाद गूंजा भोला को छोड़कर भाग गई। बाद में गूंजा की शादी समस्तीपुर के मंजय...