हरदोई, अप्रैल 23 -- बेनीगंज। लगभग तीन सप्ताह पूर्व कोतवाली क्षेत्र के भैनगांव में दिनदहाड़े हत्या के मामले में गुरुवार को पुलिस ने एक महिला, एक पुरुष को जेल भेजा गया है। भैनगांव में सरपंच महावत की उसी की बिरादरी के लोगों ने एकजुट होकर घेर कर हत्या कर दी थी। हत्या की वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण पुलिस फुटेज के आधार पर हत्या में शामिल लोगो की पहचान कर पहले 23 लोगों को जेल भेज चुकी थी। बुधवार को श्यामू 40 वर्ष, काजल निवासी ग्राम नटपुरवा मजरा अटिया मझिगवाँ को जेल भेजने के साथ इस मामले में अब कुल 25 लोगों को पुलिस ने जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...