बगहा, फरवरी 23 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस द्वारा कार्यपालक सहायक हत्याकांड के चौथे अपराधी चंदन कुमार पासवान की गिरफ्तारी कर ली गई है।उसके पास से हत्या की घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद किया गया है। उसकी गिरफ्तारी सिरिसिया थाना के चुहड़ी गांव स्थित उसके घर से ही की गई है।एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हत्या की घटना को चार अपराधियो नेअंजाम दिया था।इसमे साठी थाना के सचिन उर्फ मोगल,मुकेन्द्र उर्फ नकुल,बलथर थाना के छोटका धनकुटवा निवासी रामाशीष कुमार को जेल भेजा जा चुका है। इसमे शामिल चंदन फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी टीम ने चंदन को गिरफ्तार किया है।उसके घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल की भी बरामदगी कर ली गई है।साथ ही घटना के दिन जिस कपड़े को चंदन ने पहन रखा था,उसे भी बरामद किया गया है।सीसीटीवी फुटेज से चंदन के क...