सहरसा, अगस्त 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता। कोसी कॉलोनी में हुए चर्चित हत्याकांड मामले में सदर थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ पूरी होने के बाद मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा। गौरतलब है कि 23 मई को कोसी कॉलोनी निवासी पान दुकानदार अश्वनी कुमार की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि बकाया रकम और एक युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस मामले में पुलिस पहले ही नामजद अभियुक्त शिवजी सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। अब हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...