मऊ, मार्च 11 -- मऊ। सीतापुर में हुए पत्रकार की हत्या के विरोध में सोमवार को पत्रकारों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्री मांग जिलाधिकारी को सौंपा। चेताया कि पत्रकार हत्याकांड के दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा नहीं दी गई तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। पत्रकारों ने मांग किया कि हर पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही साथ पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए, जिससे पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...