मधेपुरा, दिसम्बर 10 -- कुमारखंड ,निज संवाददाता। बेलारी थाने की पुलिस ने कलरी देवी हत्याकांड के तीन आरोपी के घर मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया। कोर्ट के निर्देश पर बेलारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी बिशनपुर कोड़लाही के जमुआहा वार्ड 5 में हत्यारोपी वर्तमान मुखिया सुरेंद्र प्रसाद और उसके दो पुत्र के घर ढोल बजाकर पहुंचे और इश्तेहार चिपकाया। पुलिस पदाधिकारी ने आरोपी को जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। बेलारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार ने बताया कि कलरी देवी हत्या मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 8/2025 के मुख्य आरोपी मुखिया सुरेंद्र प्रसाद और उसके दोनों पुत्र सत्यजीत प्रसाद और अजीत प्रसाद के घर कोर्ट के निर्देश पर इश्तेहार चिपकाया गया। उन्होंने बताया कि जमुआहा वार्ड 5 स्थित नदी किनारे आरोपी बिशनपुर कोड़लाही के वर्तमान मुखिया और उनके द...