सीतापुर, नवम्बर 6 -- हरगांव। हरगांव के सरायं पित्थू में सोमवार को सरताज (19) की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में गुरुवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोमवार शाम को पड़ोसियों ने लाठी से पीट कर सरताज की हत्या कर दी थी। मृतक के भाई इरशाद ने पांच नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर हरगावं के मुताबिक मुख्य आरोपी समीउल्ला और उसके बेटे तौफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...