समस्तीपुर, जून 18 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के मालती निवासी जकी अहमद उर्फ किरी के हत्यारोपी मो. इमरान को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। मामले में मृतक की पत्नी रूबी खातून के आवेदन पर पुलिस ने घटना में गांव के मो. इम्तेयाज के पुत्र मो. इमरान को नामजद आरोपी बनाया था। बताते चले कि घटना के वक्त ग्रामीणों ने आरोपी इमरान को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। अनियमितता को ले मिल प्रबंधक ने कराया केस कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत रामेश्वर जूट मिल मुक्तापुर के अध्यक्ष गणेश बारात ने थाना में आवेदन देकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि भागीरथपुर गांव निवासी व जूट मिल के बुनाई विभाग के प्रभारी नौशाद आलम अपने पद का दुरुपयोग करते हैं। उनकी अनियमितता से जूट मिल को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाय...