गढ़वा, जनवरी 5 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। पिछले शुक्रवार की रात थाना क्षेत्र में घटित हत्या की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने मात्र 12 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान पलामू जिलांतर्गत रूखी रजवार के रूप में हुई थी। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आम लोगों में भरोसा बढ़ा है। मामले में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाजसेवी विजय कुमार द्वारा थाना प्रभारी रजनी रंजन को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिस तत्परता, सूझबूझ और साहस का परिचय दिया है वह प्रशंसनीय है। इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है। थाना प्रभारी ने सम्मान के लिए आभार व्यक्त करते हुए...