बेगुसराय, फरवरी 20 -- साहेबपुरकमाल। गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ व थाना पुलिस ने क्षेत्र के आहोक घाट के समीप घेरेबंदी कर हत्याकांड सहित कई स्थानीय थाना में दर्ज आपराधिक घटनाओं के फरार ईनामी बदमाश खाड़ दियारा निवासी बंगाली यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि बुधवार पुलिस को सूचना मिली कि आहोक घाट बांध के समीप हत्याकांड का अपराधी पहुंचा है। उक्त सूचना पर जिला आसूचना की टीम, थाना पुलिस व एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी और वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। बताया कि उसके खिलाफ में आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन अपराधी वारदात को लेकर मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दु...