गोपालगंज, नवम्बर 12 -- गोपालगंज। नगर थाना क्षेत्र में विगत 27 अक्टूबर की रात बंजारी मोड़ के समीप नीरज कुमार नामक युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को अभियुक्त बंजारी मोड़ निवासी शिब्बू चौहान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की। पुलिस के अनुसार, अन्य फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...