मोतिहारी, नवम्बर 29 -- केसरिया,निसं । केसरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हत्या कांड के अभियुक्त सूरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त भगवतिया गांव का रहने वाला है। केसरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने केसरिया बौद्ध स्तूप के समीप से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय ने बताया कि सूरज सिंह ने अपने ही पत्नी की हत्या कर तीन साल से फरार था। पुलिस हत्यारे को काफी खोजबीन कर आज गिरफ्तार किया है। छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष गोपाल मिश्रा, एस आई मनीष मंडल सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...