आरा, अगस्त 11 -- शाहपुर। शाहपुर पुलिस ने हत्याकांड के अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में हुई हत्या के मामले में अभियुक्त सुनील तिवारी को पुलिस बल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो कि 10 अगस्त को बिलौटी गांव में दो पक्षों के बीच गली को लेकर हुए आपसी विवाद में मारपीट हो गई। इसमे एक वृद्ध ललन तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गये। अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई। इस संबंध मे मृतक के पुत्र के बयान पर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सुनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आज उसे जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...