बगहा, मई 7 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। कुमारबाग पुलिस एवं डीआईयू की संयुक्त टीम ने हत्याकांड के फरार इनामी अभियुक्त पवन कुमार को चौबेटोला गांव से धर दबोचा है। पुलिस ने पवन की गिरफ्तारी सोमवार की देर शाम की है। उसके विरुद्ध कुमारबाग थाना में लोहियरिया धांगड़टोली निवासी नन्हक धांगड़ (30) की पीटकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज है। पुलिस मुख्यालय ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। फिलहाल वह कुमारबाग थाना कांड संख्या-97/24 में फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल ने बताया कि कांड में फरार चल रहे पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। बता दें कि बीते साल 6 नवंबर को कुमारबाग के लोहियरिया धांगड़टोली निवासी नन्हक धांगड़ (30) को पवन, उसके पिता समेत अन्य लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। नन्हक चौ...