मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- बंदरा। सकरी मन स्थित पुल के पास से शनिवार को हत्था थाने की पुलिस ने शराब के साथ सकरी मन निवासी बैजू कुमार को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर सकरी गांव स्थित प्रकाश ठाकुर की किराना दुकान में छापेमारी कर करीब डेढ़ लीटर विदेशी शराब बरामद की। थानेदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बैजू कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...