मुजफ्फरपुर, अगस्त 16 -- बंदरा। हत्था थाना क्षेत्र के सकरी मन स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय (10 2) परिसर में उल्टा झंडा फहराने की तस्वीर वायरल हुई है। इसमें झंडे का केसरिया रंग ऊपर होने के बजाए नीचे दिख रहा है। हालांकि, वायरल फोटो की सच्चाई का हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। इधर, विद्यालय के एचएम अनिल कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान झंडा सीधा था। किसी असामाजिक तत्वों ने तस्वीर एडिट कर वायरल कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...