आगरा, मई 24 -- आगरा विकास मंच की ओर से हर शनिवार आयोजित किए जा रहे हड्डी रोग जांच शिविर की श्रृंखला में जयपुर हाउस 117 स्थित नि:शुल्क दिव्यांग केंद्र पर शिविर लगाया गया। इसमें 21 मरीजों की जांच की गई। डॉ. विभांशु जैन ने सभी मरीजों की विस्तृत जांच कर आवश्यकतानुसार दवाएं बताईं। उन्होंने कहा कि हड्डी और जोड़ रोग जैसे आर्थराइटिस व ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार में दवाओं के साथ-साथ फिजियोथेरेपी और नियमित व्यायाम भी अत्यंत जरूरी है। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. अनिल कुशवाहा और पंकज कुशवाहा ने व्यावहारिक तरीके से फिजियोथेरेपी की तकनीकें बताईं और अभ्यास करवाया। उन्होंने बताया कि नियमित फिजियोथेरेपी से घुटना प्रत्यारोपण टाला जा सकता है और मरीज बिना सर्जरी के भी दर्द रहित जीवन जी सकते हैं। अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने बताया कि जांच में तीन मर...