अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़। अलीगढ़ ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा बुधवार को बोन एंड जॉइंट वीक के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जवाहर पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने बुजुर्गों को हड्डियां मजबूत रखने के लिए टिप्स दिए। वरिष्ठ नागरिकों को हड्डियों की देखभाल, बढ़ती उम्र में होने वाली समस्याएं आदि पर विस्तार से जानकारी दी गई। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने जीवनशैली में बदलाव और नियमित व्यायाम के महत्त्व पर प्रकाश डाला। पार्क से हैबिटेट सेंटर तक जागरूकता मार्च भी निकाला। इस अवसर पर डॉ. केशव गुप्ता, डॉ. दीपक, डॉ. जीके सिंह, डॉ. मनोज मित्तल, डॉ. बृजेश त्यागी, डॉ. राजेश गुप्ता, डॉ. संजीव गर्ग आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...