बागेश्वर, अगस्त 16 -- जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को हुई बारिश से हड़बाड़ गांव में सात परिवार खतरे की जद में आ गए। उन्हें प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया है। गांव में बनी दुकान व आटाचक्की भी क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों के आगे खाद्यान्न संकट भी गहरा गया है। इसके अलावा दस सड़कों पर यातायत ठप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...