नोएडा, नवम्बर 26 -- संसद सत्र में पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच का मामला उठाने की मांग जिला न्यायालय बार एसोसिएशन ने सांसद डॉ़ महेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर रहे। इससे न्यायिक कामकाज नहीं हो सका। अधिवक्ताओं ने इस मांग से संबंधित ज्ञापन पूर्व मंत्री व सांसद डॉ़ महेश शर्मा को सौंपा। आगामी संसद के शीतकालीन सत्र में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना करवाने का प्रस्ताव रखने की मांग की है, ताकि लोगों को सुविधा हो सके। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी ने बताया कि पिछले 50 साल से पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर अधिवक्ता और...